For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आईएनएक्स मीडिया : चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई 13 मई को

07:00 AM Apr 04, 2025 IST
आईएनएक्स मीडिया   चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई 13 मई को
Advertisement

नयी दिल्ली, 3 अप्रैल (एजेंसी)
दिल्ली हाईकोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई तय तारीख से पहले करने का फैसला किया। जस्टिस रविन्द्र डुडेजा को बताया गया कि निचली अदालत में आरोपी के खिलाफ आरोप तय करने के लिए सात अप्रैल को दलीलें सुनी जाएंगी और यदि निचली अदालत मामले में आगे बढ़ती है तो चिदंबरम की याचिका निरर्थक हो जाएगी। इसके बाद अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुनवाई की तारीख 13 अगस्त से पहले 13 मई कर दी। चिदंबरम के वकील ने हाईकोर्ट से आग्रह किया कि या तो उनकी याचिका पर सुनवाई तय तारीख से पहले की जाए या फिर निचली अदालत को आरोप तय करने के मुद्दे पर कार्यवाही फिलहाल स्थगित रखने का निर्देश दिया जाए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील को इस बात पर कोई आपत्ति नहीं थी कि सुनवाई पहले तय की जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement