मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

घर से स्कूल गया छात्र लापता, अपहरण का केस दर्ज

02:01 PM Jul 08, 2022 IST

रोहतक, 7 जुलाई (निस)

Advertisement

घर से स्कूल के लिए निकला नौंवी कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों ने छात्र के अपहरण की आशंका का शक जाहिर करते हुए इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने छात्र की तलाश के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन छात्र के बारे में कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार हाल किरायेदार सुभाष नगर निवासी दुर्योधन ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका बेटा पीयुष किला रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ता है। पांच जुलाई को सुबह वह घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह घर नहीं पहुंचा। इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और इस बारे में पता किया। स्कूल अध्यापक ने परिजनों को बताया कि छात्र स्कूल आया ही नहीं। परिजनों ने छात्र की कई जगह तलाश की, लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए इस संबंध में पुलिस में केस दर्ज करवाया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
अपहरणछात्रलापतास्कूल