घर से स्कूल गया छात्र लापता, अपहरण का केस दर्ज
रोहतक, 7 जुलाई (निस)
घर से स्कूल के लिए निकला नौंवी कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों ने छात्र के अपहरण की आशंका का शक जाहिर करते हुए इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने छात्र की तलाश के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन छात्र के बारे में कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार हाल किरायेदार सुभाष नगर निवासी दुर्योधन ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका बेटा पीयुष किला रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ता है। पांच जुलाई को सुबह वह घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह घर नहीं पहुंचा। इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और इस बारे में पता किया। स्कूल अध्यापक ने परिजनों को बताया कि छात्र स्कूल आया ही नहीं। परिजनों ने छात्र की कई जगह तलाश की, लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए इस संबंध में पुलिस में केस दर्ज करवाया।