मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रॉली बैग में छात्रा को ले जाने का मामला : विवि ने 6 विद्यार्थी किए सस्पेंड, नोटिस के जवाब से संतुष्ट नहीं

04:11 AM Apr 15, 2025 IST
featuredImage featuredImage

सोनीपत, 14 अप्रैल (हप्र)
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में ट्राली बैग में छात्रा को हॉस्टल लेकर जाने के वायरल हुए वीडियो के मामले में विवि. प्रशासन ने 6 विद्यार्थियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें वह छात्रा भी है जो ट्रॉली बैग के अंदर थी। विवि. प्रशासन ने इस मामले को विद्यार्थियों द्वारा किया गया प्रैंक करार दिया था।

Advertisement

हालांकि, वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद इसमें संलिप्त विद्यार्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया था। बता दें कि 12 अप्रैल को सोनीपत की ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक युवती को ट्रॉली बैग में बंद कर हॉस्टल में लेकर जाया जा रहा था कि अचानक से उसका पहिया टूट गया।

उसमें बंद युवती के चीखने की आवाज आई। इस पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए और बैग खुलवाकर देखा तो उसमें युवती निकली। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच की तो मामला गर्ल्स हॉस्टल का निकला और पता लगा छात्राएं आपस में ही प्रैंक कर रही थी।

Advertisement

कोट्स... विवि प्रशासन ने इस मामले में शामिल 6 विद्यार्थियों को संलिप्तता मिलने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। मगर संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर इन विद्यार्थियों को सस्पेंड किया गया है। अनुशासन तोड़ने वाले विद्यार्थियों से सख्ती से निपटने के लिए विवि. प्रशासन प्रतिबद्ध है।  -अंजू मोहन, पीआरओ ओपी. जिंदल विवि

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news