सेल्समैन से नकदी व शराब लूटने का आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी, 14 अप्रैल (हप्र)
थाना खोल पुलिस गांव नांधा स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन पर हमला कर नकदी व शराब ले जाने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव नांगल जमालपुर निवासी युधिष्टर उर्फ लाला के रूप में हुई है। आरोपी की पहचान गांव नांगल जमालपुर निवासी युधिष्टर उर्फ लाला के रूप में हुई है। पुलिस 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया कि महेंद्रगढ़ के गांव ब्राह्मणवास निवासी विजय कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसका गांव नान्धा में शराब का ठेका है। उसने मनीष निवासी गांव तरावड़ी यूपी को बतौर सेल्समैन लगा रखा है। 4 अगस्त की रात को कुछ लडक़े सेल्समैन मनीष को मारने की धमकी देकर ठेके से नकदी व शराब की बोतले उठाकर ले गए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना खोल में मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त 4 आरोपी सागर उर्फ गोलू, विकाश, विकाश उर्फ विक्की चावड़ा व हिमांशु उर्फ सोनू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।