गेहूं में नमी की छूट लिमिट को दो प्रतिशत और बढ़ाए सरकार : हुड्डा
रोहतक, 14 अप्रैल (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के दिए मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो को हमे कभी भूलना नहीं चाहिए और उनकी दी गई सीख और उनके दिखाए रास्ते पर आगे बढक़र ही देश व समाज तरक्की कर सकता है। यह बात उन्होंने सोमवार को हरियाणा दलित एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए कही।
सर्वप्रथम उन्होंने बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और संविधान निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद किया। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि उनके पिता स्व. रणबीर सिंह हुड्डा ने भी बाबा साहेब की अध्यक्षता में बतौर सदस्य संविधान निर्मात्री समिति में कार्य किया था। यह उनके लिए गर्व का विषय है। इसीलिए संविधान और बाबा साहेब से जुड़ी स्मृतियों के साथ हमेशा हुड्डा परिवार का विशेष निजी लगाव भी रहा है। इस अवसर पर विधायक भारत भूषण बतरा, गीता भुक्कल, सूरजमल किलोई प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
मंडियों में खरीद व उठान के कार्य में तेजी लाए सरकार
किसानों ने भी पूर्व सीएम से मुलाकात की और बताया कि मंडियों में गेहूं की खरीद सुचारू रूप से नहीं हो रही है। नमी का बहाना बनाकर एजेंसियां खरीद से इनकार कर रही हैं। बेमौसमी बारिश से सुखी गेहूं मे भी 13 से 15 प्रतिशत नमी आ रही है। किसानों और आढ़तियों ने नमी की छूट को दो प्रतिशत और बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने की मांग उठाई। इस पर हुड्डा ने सरकार से गेहूं में नमी की छूट लिमिट को दो प्रतिशत और बढ़ाने व मंडियों में खरीद व उठान के कार्य में लाए तेजी लाने की मांग की।