मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

झूठ बोलो, लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटकर राज करो, यही भाजपा की नीति : हुड्डा

04:05 AM Apr 15, 2025 IST
featuredImage featuredImage

जसमेर मलिक/ हप्र
जींद, 14 अप्रैल
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सोमवार को पीएम मोदी को हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के समय सीएम नायब सैनी की झूठी तारीफ करने के बजाय यह बताना चाहिए था कि भाजपा के शासन में हरियाणा देश के सबसे समृद्ध और विकसित राज्य से हर मामले में गर्त में चला गया है। भूपेंद्र हुड्डा सोमवार को जींद की रविदास धर्मशाला में डॉ अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।

Advertisement

उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार रैली के मंच से कहा कि सीएम नायब सैनी की सरकार ने 25 लाख युवाओं को रोजगार दिए हैं। अगर पीएम की बात सही है, तो फिर पिछले 10 साल सत्ता में रही भाजपा सरकार ने हरियाणा में एक भी नौकरी नहीं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए था कि हरियाणा में किसानों को एमएसपी नहीं मिल रहा। हकीकत में भाजपा सरकार की यही उपलब्धि है कि हरियाणा का उसने हर मामले में बेड़ा गर्क कर दिया है।

हरियाणा कांग्रेस में विधायक दल के नेता के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीएलपी लीडर से पहले हरियाणा में पार्टी का संगठन जरूरी है। बहुत जल्द हरियाणा में कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति हो जाएगी। सीएलपी लीडर का चुनाव भी जल्दी हो जाएगा। भूपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की नीति केवल झूठ बोलकर और लोगों को धर्म तथा जाति के नाम पर बांटकर सत्ता हासिल करने की है। इससे पहले भूपेंद्र हुड्डा ने डॉ. अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि डॉ अंबेडकर ने जनता को संविधान के रूप में अपने अधिकारों की रक्षा का बहुत मजबूत हथियार दिया।

Advertisement

डॉ. अंबेडकर समाज में एकता और समानता की बात करते थे। उनके साथ सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व विधायक सुभाष गांगोली, पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी, बलजीत रेढू, ऋषिपाल हैबतपुर, सुशील सिहाग, जगबीर ढिगाना, महावीर गुप्ता आदि भी थे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news