राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर विशेष कैंप, सैकड़ों को मिला लाभ
चंडीगढ़, 17 मार्च (ट्रिन्यू)
जीरकपुर के बलटाना स्थित सोही टावर गोबिंद विहार सोसायटी में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, ई-श्रम कार्ड और वोटर कार्ड बनाए गए। लोकहित सेवा समिति द्वारा डेराबस्सी अस्पताल और गोबिंद विहार रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस शिविर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
कैंप का उद्घाटन गोबिंद विहार रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान प्रवीन मित्तल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में मोहाली जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी एडवोकेट मुकेश गांधी मौजूद रहे। समाजसेविका एवं पार्षद नेहा शर्मा, भाजपा मोहाली जिला पूर्व युवा मोर्चा प्रधान निर्मल सिंह निम्मा, समाजसेवक राकेश ठाकुर, राजेश बंसल, रवि वर्मा और युवा भाजपा नेता दीक्षित सिंगला विशेष अतिथि रहे।
249 लोगों ने उठाया लाभ
कैंप के दौरान कुल 249 नागरिकों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत अपने कार्ड बनवाए। इनमें:
32 आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, 153 आयुष्मान भारत आभा कार्ड, 12 ई-श्रम कार्ड, 52 वोटर कार्ड राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस को समर्पित इस कैंप में महिलाओं को बच्चों को पोलियो की खुराक दिलाने और समय पर टीकाकरण कराने की सलाह दी गई।
आयोजन में प्रमुख योगदान
इस सफल आयोजन में सतीश भारद्वाज, कैलाश मित्तल, बलवीर राजपूत, विनोद कुमार झाम्ब, निर्मल सिंह निम्मा, हरप्रीत कौर सैनी, भावना चौधरी, प्रवीन मित्तल, राकेश ठाकुर, रवि वर्मा, राजेश बंसल, नेहा शर्मा, मीना सचदेवा, आशुतोष भाटिया, मणी शर्मा, हर्ष नागरा और सुखवीर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।