मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अजय मित्तल भाजपा पंचकूला के नए जिला अध्यक्ष

06:56 AM Mar 18, 2025 IST
featuredImage featuredImage
पंचकूला जिला भाजपा अध्यक्ष बनने पर समाजसेवी मुकेश सिंगला अजय मित्तल को बधाई देते हुए। -हप्र

पंचकूला, 17 मार्च (हप्र)
अजय मितल पंचकूला जिला भाजपा के नए जिला अध्यक्ष होंगें। सोमवार को भाजपा जिला मुख्यालय पंचकमल में जिला चुनाव अधिकारी कमलेश ढांडा ने जिला पंचकूला के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अजय मित्तल के नाम की घोषणा की। इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला प्रभारी रवि बतान, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, महापौर कुलभूषण गोयल, पूर्व पार्षद सीबी गोयल,समाजसेवी मुकेश सिंगला व अन्य कार्यकर्ताओ ने लड्डू खिला कर नए जिला अध्यक्ष का स्वागत किया। मित्तल ने जिला अध्यक्ष बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, सांसद रेखा शर्मा और कालका विधायिका शक्ति रानी शर्मा का धन्यवाद किया। अजय मित्तल ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने उन पर विश्वास दिखाते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाउंगा। संघ परिवार की पृष्ठभूमि में पले बड़े 57 वर्षीय अजय मित्तल 1990 से संगठन में सक्रिय हैं और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं।
वहीं अजय मितल के पंचकूला जिला भाजपा अध्यक्ष बनने पर पार्षद सुनीत सिंगला, मां अन्नपुर्णा चैरिटेबल ट्रस्ट, श्याम सहारा, कनिका फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट एवं अन्य कई संस्थाओं के ट्रस्टी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी मुकेश सिंगला, संदीप गुप्ता, राजेश गोयल, टोनी गुप्ता, नरेश गोयल, रजनीश सिंगला ने उन्हें बधाई दी।

Advertisement

Advertisement