मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘इंडस्ट्री-एकेडेमिया मीट’ में दिग्गजों ने सिखाये जॉब पाने के गुर

07:28 AM Mar 19, 2025 IST
featuredImage featuredImage

चंडीगढ़, 18 मार्च (ट्रिन्यू)
पंजाब यूनिवर्सिटी के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) ने आज अपनी वार्षिक ‘इंडस्ट्री-एकेडेमिया मीट’ का आयोजन किया जिसमें 39 विभागों के 550 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कई प्रतिष्ठित उद्योग विशेषज्ञ जैसे यूएनडीपी इंडिया के रीजनल हेड नार्थ जोन विकास वर्मा; अमेरिकन एक्सप्रेस के इंडिया कैंपस रिक्रूटमेंट के प्रमुख सचिन गुलाटी; यस बैंक के थर्ड पार्टी प्रॉडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन जोनल हेड राहुल मारकंडे, सिपकॉन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और मुख्य विपणन अधिकारी पवन वधावन और एचडीएफसी लाइफ के रीजनल हेड दीपक राणा ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और उनसे बातचीत की। गणमान्य व्यक्तियों ने पंजाब विश्वविद्यालय प्लेसमेंट ड्राइव ‘अवसर’ के पोस्टर का भी अनावरण किया, जो 3 और 4 अप्रैल के लिए निर्धारित किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास वर्मा ने हरित क्षेत्र में रोजगार के रुझान और भविष्य-प्रूफ करियर के निर्माण में सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के महत्व के बारे में बात की। उन्होंने एसडीजी और हरित विकास के साथ जुड़ी विभिन्न उभरती भूमिकाओं को भी रेखांकित किया। सचिन गुलाटी ने छात्रों को साक्षात्कार प्रदर्शन और नौकरी सुरक्षित करने की रणनीतियों के टिप्स दिये। उन्होंने पेशेवर सफलता में चार पी- पेशन (जुनून), पर्पज (उद्देश्य), प्रिंसिपल (सिद्धांत) और परफोर्मेंस (प्रदर्शन) के महत्व पर जोर दिया।
राहुल मारकंडे ने छात्रों को कॉर्पोरेट जगत में आगे बढ़ने के लिए बदलाव के अनुरूप ढलने और अपने मौजूदा कौशल को निखारने की सलाह दी। उन्होंने अपने सपनों को आगे बढ़ाने और संगठन की संस्कृति और मूल मूल्यों को समझने के महत्व को भी रेखांकित किया। पवन वधावन ने उच्च-विश्वसनीय मूल्यों, मजबूत क्षमताओं और उच्च प्रदर्शन के महत्व पर जोर दिया।
दीपक राणा ने करियर चयन में स्किल सेट और व्यक्तिगत रुचियों के महत्व पर जोर दिया। विशेषज्ञों ने सामूहिक रूप से कॉर्पोरेट जगत में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सही दृष्टिकोण बनाए रखने और निरंतर सीखने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने छात्रों को आत्म-संचालित होने, मुख्य दक्षताओं को विकसित करने और अपनी रोजगार क्षमता को बढ़ाने के लिए आवश्यक कौशल हासिल करने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त, छात्रों को आगामी प्लेसमेंट ड्राइव ‘अवसर’ के दौरान अपनाई जाने वाली प्लेसमेंट प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।
इससे पहले सीपीसी की मानद निदेशक प्रो. मीना शर्मा ने औपचारिक रूप से गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और छात्रों और उद्योग विशेषज्ञों के बीच अंतर को कम करने में ऐसे आयोजनों के महत्व पर जोर दिया।

Advertisement

Advertisement