कांस्टेबल पर युवक ने चढ़ाई कार
10:34 AM Mar 20, 2025 IST
मोहाली, 19 मार्च (हप्र)
खरड़ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने पुलिस मुलाजिम पर गाड़ी चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया है। चालक की पहचान खरड़ के माता गुजरी एन्क्लेव के रहने वाले गगन ने रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार गगन नशेड़ी बताया जा रहा है और पुलिस को उसे पकड़ने के लिए गई थी जिस समय उसने वारदात को अंजाम दिया। गगन की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। इस मामले में सीनियर कांस्टेबल संदीप सिंह की शिकायत आरोपी गगन के खिलाफ पुलिस स्टेशन सिटी खरड़ में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरड़ पुलिस ने नशे के खिलाफ जो मुहिम शुरु की है, उसी के तहत पुलिस जांच कर रही थी।
Advertisement
Advertisement