नहीं बन सका कोई कार्यवाहक सरपंच
10:32 AM Mar 20, 2025 IST
बरवाला, 19 मार्च (निस)
खंड बरवाला की ग्राम पंचायत बतौड़ में सरपंच प्रेम लता के निधन के बाद पंचायत के कामकाज के लिए कार्यवाहक सरपंच के लिए गतिविधियां तेज हो गई हैं। बुधवार को बतौड़ पंचायत का कार्यवाहक सरपंच बनाने के लिए 14 पंच एकत्रित हुए। लेकिन दोनों दावेदारों की तरफ 7-7 पंच होने की वजह से पंचायत के कार्यवाहक सरपंच के चयन की प्रक्रिया आज पूरी नहीं हो सकी।
अब प्रशासन दोबारा से कार्यवाहक सरपंच बनाने के लिए तारीख निर्धारित करेगा। ऐसे में पंच अपनी तरफ खींचने की राजनीति भी जोर पकड़ेगी। 23 फरवरी 2025 को तत्कालीन सरपंच प्रेम लता का निधन हो गया था। प्रेम लता के निधन के बाद सरपंच पद खाली था।
Advertisement
Advertisement