करोड़ों की धोखाधड़ी, मामला दर्ज
10:35 AM Mar 20, 2025 IST
मोहाली (हप्र) : करोड़ों रुपये अपने खाते में जमा करवाने और पार्टनरशिप में एक प्रोजेक्ट की जमीन का आगे किसी अन्य के साथ सौदा करके पैसे लेने के मामले में हरविंदर सिंह नाम के व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी सेक्टर-68 का रहने वाला है और उसके खिलाफ थाना सिटी कुराली में धोखाधड़ी की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता राहुल सैनी निवासी फेज-5 मोहाली ने एसएसपी मोहाली को शिकायत दी थी। राहुल ने कहा कि हरविंदर सिंह के साथ मिलकर नवंबर 2022 में पार्टनरशिप डीड बनाकर गोल्डन ब्रिक्स नाम की कंपनी बनाई थी और इस कंपनी का दफ्तर फेज-7 इंडस्ट्रियल एरिया में खोला था।
Advertisement
Advertisement