मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोबोटिक सर्जरी से विश्वसनीय उपचार संभव: डॉ. लिम

07:40 AM Mar 21, 2025 IST
featuredImage featuredImage
चंडीगढ़ के सेक्टर 35 के एक सभागार में रोबोटिक सर्जरी पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते डॉ.पीटर सी.लिम।

अरुण नैथानी/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 20 मार्च
यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा रेनो स्कूल ऑफ मेडिसिन में क्लीनिकल एसोसिएट प्रोफेसर एवं रोबोटिक सर्जन डॉ. पीटर सी. लिम का कहना है कि कुशल, कारगर व सटीक उपचार हेतु रोबोट एडेड सर्जरी की भूमिका लगातार महत्वपूर्ण हुई है। उनका मानना है कि भले ही भारत मे रोबोटिक सर्जरी देर से स्वीकारी गई, लेकिन इस सर्जरी ने उपचार के क्षेत्र में क्रांति ला दी है।
सेक्टर 35 में एक सभागार में रोबोटिक सर्जरी पर अपनी बात कहने अमेरिका से आए डॉ. लिम अब तक चार हजार से अधिक रोबोट-एडेड सर्जरी कर चुके हैं। उनका कहना था कि शरीर को कम से कम आपरेट करके एक विशेष कैमरे के माध्यम से शरीर के लक्षित भाग का त्रि-आयामी रूप देखा जाता है। खासकर शरीर के वे हिस्से, जहां मानव हाथ की पहुंच मुश्किल है, वहां रोबोटिक आर्म्स की सहायता से सटीकता से पहुंचा जा सकता है। यह 360 डिग्री तक सर्जरी कर सकता है।
वहीं गायनी रोबोटिक सर्जन डॉ. स्वप्ना मिश्रा ने कहा कि कई मरीजों का सफलतापूर्वक ‘डेकेयर गायनी रोबोटिक सर्जरी’ के माध्यम से इलाज किया है जिसके चलते सर्जरी और मरीज की डिस्चार्ज प्रक्रिया एक ही दिन में पूरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि रोबोट-एडेड सर्जरी लगभग सभी स्त्री रोग सर्जरी के लिए एक स्वर्ण-मानक प्रक्रिया बन गई है, जिसमें सभी तरह के कैंसर शामिल हैं।
इस अवसर पर डॉ. पीटर लिम ने डॉ. स्वप्ना मिश्रा, डायरेक्टर, प्रसूति और स्त्री रोग, फोर्टिस मोहाली को रोबोट-एडेड सर्जरी के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया। डॉ. स्वप्ना मिश्रा, जो एक रोबोटिक लैप्रोस्कोपिक और कैंसर सर्जन भी हैं, ने दुनिया
के सबसे आधुनिक फोर्थ जनरेशन के रोबोट – ‘दा विची एक्सआई’ के माध्यम से कई जटिल स्त्री रोगों से पीड़ित महिलाओं का सफलतापूर्वक उपचार किया है। उन्होंने अमेरिका में हाईएस्ट टीआर 500 प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है।

Advertisement

Advertisement