गुरु नानक खालसा सीसे स्कूल में उत्सव
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू): गुरु नानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 30बी में रविवार को मनोरंजन और शिक्षा का मिश्रण करते हुए उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य आकर्षण प्री-नर्सरी कक्षाओं में 500 रुपये की विशेष छूट के साथ तत्काल प्रवेश रहा। इस कार्यक्रम में मैजिक शो, कार्टून कैरेक्टर, खेल गतिविधियां और जंपिंग ज़ोन शामिल थे, जिसने बच्चों को व्यस्त रखा। ड्राइंग, फैंसी ड्रेस और रैंप वॉक जैसी प्रतियोगिताओं ने छात्रों की प्रतिभा को दर्शाया, जबकि मजेदार खेल, फेस पेंटिंग, मेहंदी और फूड कॉर्नर ने उत्साह को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह को विशेष श्रद्धांजलि दी गई, जिससे छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत हुई। इस उत्सव का समापन लक्की ड्रा और कार्यक्रम के राजकुमार और राजकुमारी की ताजपोशी के साथ हुआ। इस सफल उत्सव ने समग्र शिक्षा के प्रति स्कूल के समर्पण को दर्शाया, जिसने उपस्थित लोगों को यादगार यादें दी।