आरएमसी प्वाइंटों के अपग्रेडेशन पर खर्च होंगे 2.25 करोड़
08:33 AM Mar 26, 2025 IST
मोहाली (निस) : शहर में कचरा प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाने के लिए मोहाली नगर निगम ने आरएमसी प्वाइंटों में नए शैड बनाने और मौजूदा प्वाइंटों को अपग्रेड करने का फैसला किया है। इस योजना पर करीब 2.25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह प्रस्ताव 27 मार्च को होने वाली जनरल हाउस मीटिंग में पेश किया जाएगा। नगर निगम ने पहले ही जगतपुरा में 150 टन कचरा प्रोसेसिंग आरएमसी प्वाइंट तैयार कर लिया है। यहां मशीनरी और शैड लगाए जा चुके हैं, साथ ही ट्रांसफार्मर भी स्थापित कर दिया गया है।
Advertisement
Advertisement