मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएम 4 को करेंगे पिंजौर कामधेनु गौशाला में बायो गैस प्लांट का उद्घाटन

04:10 AM Mar 30, 2025 IST
featuredImage featuredImage
पिंजौर, 29 मार्च (निस)मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 4 अप्रैल को पिंजौर स्थित कामधेनु गौशाला में कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) प्लांट का उद्घाटन करेंगे और गौशाला के विस्तारीकरण की भी समीक्षा करेंगे जिसमें जल्द ही अधिक गायों को रखने के लिए एक अतिरिक्त शेड भी शामिल किया जाएगा। योजना का उद्देश्य लावारिस गायों के लिए सुविधाओं को बढ़ाना है। साथ ही आजीविका सृजन के माध्यम से स्थानीय समुदाय का समर्थन करना है। कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने गौशाला के प्रबंधन, ट्रस्टियों की मौजूदगी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उक्त योजनाओं का विवरण साझा किया। उन्होंने गौशाला प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की और न केवल लावारिस गायों को आश्रय प्रदान करने में इसकी बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला बल्कि गौशाला उत्पादों की मार्केटिंग के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान देने में भी गौशाला की भूमिका को सार्थक बताया। ट्रस्ट चेयरमैन नवराज राय धीर ने बताया कि सीबीजी का प्रबंधन जीना ग्रीन्स रिसोर्सेज द्वारा किया जा रहा है जो आचार्य मनीष के नेतृत्व वाली जीना सीखो लाइफकेयर की इकाई है। यह पर्यावरण के अनुकूल परियोजना गाय के गोबर को बायो गैस में संशोधित करेगी और घोल (तरल खाद), ठोस खाद, बायो चारकोल, बायो पेंट जैसे बायो -उत्पादों का उत्पादन करेगी।
Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement