मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अचानक बज उठा आपातकालीन सायरन

06:44 AM Apr 02, 2025 IST
चंडीगढ़ सेक्टर 17 स्थित एसबीआई के कार्यालय में मॉक ड्रिल करते कर्मचारी। -दैनिक ट्रिब्यून

चंडीगढ़, 1 अप्रैल (ट्रिन्यू)
मंगलवार दोपहर एसबीआई के लोकल हेड ऑफिस सेक्टर-17 में अचानक आपातकालीन सायरन बज उठा। कर्मचारियों में हलचल मच गई, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं थी क्योंकि यह एक मॉक फायर ड्रिल थी, जिसमें आग जैसी आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास किया गया। दोपहर 12. 30 बजे फायर अलार्म बजते ही बैंक प्रशासन ने आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल कर फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फ्लोर मार्शल्स ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ ही मिनटों में दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। फायर सर्विस के अधिकारी लाल बहादुर गौतम के नेतृत्व में दमकल कर्मियों ने आग बुझाने और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने का अभ्यास किया। तीसरी मंजिल से दो कर्मचारियों को बचाने की कार्रवाई ने इसे और वास्तविक बना दिया। एंबुलेंस भी मौके पर तैनात रही, जहां चिकित्सा दल ने निकाले गए कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार देने का प्रदर्शन किया। फायर ऑफिसर पवन कुमार ने कर्मचारियों को आग से बचाव और सुरक्षित निकासी के तरीके समझाए।
अभ्यास के समापन पर एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा ने इसे एक सफल ड्रिल बताते हुए कहा कि ऐसी तैयारियां भविष्य में बड़े हादसों से बचाने में मददगार साबित होंगी। इस मौके पर फायर विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया गया, जबकि उप महाप्रबंधक काजल कुमार भौमिक ने सभी सुरक्षा कर्मियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

Advertisement

Advertisement