देवशाली बोले- वक्फ संशोधन विधेयक हितधारकों के अधिकारों की रक्षा की दिशा में बड़ा कदम
चंडीगढ़, 5 अप्रैल (ट्रिन्यू)
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शक्ति प्रकाश देवशाली ने संसद के दोनों सदनों से वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पारित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति ‘सबका साथ, सबका विकास’ की दिशा में एक और मजबूत कदम बताया है।
देवशाली ने कहा कि इस विधेयक का मुख्य उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता लाना, विरासत स्थलों की सुरक्षा करना और मुस्लिम समुदाय के सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कानून के जरिए मुस्लिम महिलाओं, विशेष रूप से विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है।
देवशाली ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उसने हमेशा मुस्लिम समुदाय को केवल वोट बैंक के रूप में देखा और कभी भी उनके वास्तविक विकास के लिए ठोस नीति नहीं बनाई। उन्होंने कहा कि संसद में कांग्रेस और उसके सहयोगी केवल भाषणबाजी तक सीमित रहे और तथ्यों पर चर्चा करने से बचते रहे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने वक्फ कानून को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश की, यह कहकर कि सरकार वक्फ बोर्डों में गैर-इस्लामिक लोगों को शामिल कर रही है। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तथ्यों के आधार पर इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया और पूरे प्रकरण की सच्चाई जनता के सामने रखी।
उन्होंने कहा कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन, स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय, और विभिन्न मुस्लिम संप्रदायों के प्रतिनिधित्व के ज़रिए वक्फ बोर्ड को अधिक समावेशी और प्रभावी बनाने का काम करेगा।
देवशाली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, “मोदी जी का यह संकल्प है कि देश के किसी भी नागरिक को, चाहे वह किसी भी धर्म या समुदाय से हो, कोई क्षति नहीं पहुंचाई जाएगी।”