Share Market Scam शेयर बाजार की आड़ में 3.66 करोड़ की ठगी, तिहाड़ से आरोपी रिमांड पर
विवेक शर्मा / ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 12 अप्रैल
Share Market Scam शेयर बाजार में तेज़ मुनाफे का सपना दिखाकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को साइबर क्राइम थाना, चंडीगढ़ ने तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान चंदर मोहन सिंह (32) निवासी दिल्ली के रूप में हुई है, जो पहले से ही एक अन्य ठगी के मामले में न्यायिक हिरासत में था।
इस हाई-प्रोफाइल धोखाधड़ी की शुरुआत 19 दिसंबर 2023 को उस वक्त हुई जब पीड़ित सुरिंदर कुमार ठाकुर (निवासी सेक्टर-49, चंडीगढ़) ने 'P15 Stock Market Exchange Club' नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन किया। इस ग्रुप में एक महिला, अंकिता गुप्ता ने खुद को SMC Global Securities Ltd. की असिस्टेंट मैनेजर बताया, जबकि राहुल शर्मा नामक व्यक्ति को ‘शेयर मार्केट गुरु’ के रूप में पेश किया गया।
शुरुआत में शेयर बाजार की घरेलू और वैश्विक खबरें साझा कर आरोपियों ने पीड़ित का भरोसा जीता। बाद में 'गोल्डन स्टॉक्स' में निवेश का लालच देकर उसे फर्जी ऐप ‘SMCLE’ डाउनलोड करने को कहा गया, जो SMC Global Securities Ltd. की अधिकृत ऐप बताकर पेश की गई थी।
फिर एक तथाकथित मैनेजर मनीष कुमार के माध्यम से पीड़ित का ‘इंस्टिट्यूशनल ट्रेडिंग अकाउंट’ खोला गया और उसे विभिन्न फर्जी वेबसाइटों और ऐप्स से जोड़ा गया। व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए निर्देश देते हुए, 16 फरवरी से 25 मार्च 2024 के बीच पीड़ित से ₹3.66 करोड़ की राशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा ली गई।
अब तक इस मामले में कुल 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें से पांच को पहले जोधपुर (राजस्थान) से पकड़ा गया था। आरोपी चंदर मोहन सिंह की भूमिका दिल्ली और फरीदाबाद में दर्ज दो अन्य ठगी मामलों में भी सामने आई है।