PGI में 300 ट्रॉलियों के लिए आधुनिक शेड, मरीजों को मिलेगी राहत
चंडीगढ़, 12 अप्रैल (ट्रिन्यू)
पीजीआईएमईआर ने अस्पताल परिसर में आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए एक और ठोस कदम उठाया है। नई ओपीडी कॉम्प्लेक्स के पास 300 मरीज ट्रॉलियों के लिए बनाए गए नए शेड का आज औपचारिक उद्घाटन हुआ। इससे न सिर्फ संचालन व्यवस्था सुगम होगी, बल्कि मरीजों की देखभाल की प्रक्रिया में भी सुधार आएगा।
इस शेड का निर्माण एम्पायर पैकेजेस प्रा. लि. द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत किया गया। यह कंपनी कार्टन बॉक्स निर्माण क्षेत्र में अग्रणी है और उसने इस सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत इस महत्वपूर्ण परियोजना में आर्थिक सहयोग दिया।
;;योगदान के लिए किया आभार प्रकट
चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विपिन कौशल ने एम्पायर पैकेजेस के निदेशक परवीन ढींगरा के साथ शेड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. पंकज अरोड़ा, डॉ. रमन शर्मा (अस्पताल प्रशासन विभाग) समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
प्रो. कौशल ने कहा कि एम्पायर पैकेजेस का यह योगदान केवल एक ढांचे का निर्माण नहीं, बल्कि यह मरीजों की देखभाल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम इस सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट करते हैं। परवीन ढींगरा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्र में सहयोग देना हमारा सामाजिक कर्तव्य है। पीजीआईएमईआर के साथ जुड़ना हमारे लिए गर्व का विषय है।