पीजीजीसी-11 में 67वां वार्षिक दीक्षांत समारोह, 429 को मिली डिगि्रयां
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 23 मार्च (हप्र)
स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-11, चंडीगढ़ ने अपने 67वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का गौरवपूर्वक जश्न मनाया। कार्यकम मेें संकाय, कर्मचारी, छात्र, अभिभावक और विशिष्ट अतिथि एक साथ आए और स्नातक वर्ग की उपलब्धियों का सम्मान किया।
इस मौके मुख्य अतिथि, प्रोफेसर राजेश कुमार भाटिया, निदेशक, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़ ने छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए 429 डिग्रियां प्रदान की। इसके अतिरिक्त, 18 छात्रों को प्रतिष्ठित रोल ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया, जबकि कई छात्रों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए कॉलेज कलर मिला। प्रिंसिपल, प्रोफेसर डॉ. रमा अरोड़ा ने मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें छात्रों की शैक्षणिक, सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों और खेलों में उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।
स्नातकों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर राजेश कुमार भाटिया ने उन्हें भविष्य की चुनौतियों को आत्मविश्वास के साथ स्वीकार करने और समाज में सार्थक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।