मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उद्योग और शिक्षा की अनोखी साझेदारी, PGGC-11 और हिग्स हेल्थकेयर के बीच MoU

12:11 PM Mar 26, 2025 IST
featuredImage featuredImage

चंडीगढ़, 26 मार्च (ट्रिन्यू)

Advertisement

Chandigarh News: छात्रों को औद्योगिक अनुभव से जोड़ने और व्यावसायिक कौशल विकसित करने की दिशा में पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-11, चंडीगढ़ ने हिग्स हेल्थकेयर, बद्दी (हिमाचल प्रदेश) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) किया है। इसके तहत कॉलेज के 56 छात्रों ने कंपनी का दौरा कर उद्योग की वास्तविक कार्यप्रणाली को नजदीक से देखा और सीखा।

छात्रों को मिलेगा उद्योग का वास्तविक अनुभव

इस समझौते पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) रमा अरोड़ा और हिग्स हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक गौतम मधोक ने हस्ताक्षर किए। यह सहयोग मास्टर ऑफ केमिस्ट्री के छात्रों को इंटर्नशिप, औद्योगिक प्रशिक्षण और औद्योगिक दौरों के अवसर प्रदान करेगा, जिससे वे कक्षा की पढ़ाई से आगे बढ़कर वास्तविक उद्योग जगत की जरूरतों को समझ सकेंगे।

Advertisement

प्रो. अरोड़ा ने इस समझौते को छात्रों के भविष्य के लिए एक नया अध्याय बताते हुए कहा, "आज के प्रतिस्पर्धी दौर में केवल किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं है। यह साझेदारी हमारे छात्रों को व्यावहारिक अनुभव देकर उन्हें उद्योग के लिए तैयार करेगी।"

गौतम मधोक ने कहा, "फार्मास्युटिकल क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है और इसमें कुशल युवाओं की आवश्यकता है। यह समझौता छात्रों को उद्योग की बारीकियों से अवगत कराएगा और उनके करियर को एक नई दिशा देगा।"

कौशल विकास और रोजगार के अवसरों को मिलेगा बढ़ावा

इस पहल के तहत कॉलेज और हिग्स हेल्थकेयर अपने विशेषज्ञों और संसाधनों को साझा करेंगे, जिससे छात्रों को नवीनतम तकनीकों और उद्योग के मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण मिलेगा।

कार्यक्रम का समन्वय कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. राजेंद्र स्वैन ने किया। उन्होंने कहा, "यह समझौता केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने का एक सशक्त माध्यम है।"

Advertisement
Tags :
Chandigarh News