एक शाम प्रभु जी के नाम" भजन संध्या में भक्तिमय हुआ माहौल
चंडीगढ़, 30 मार्च (ट्रिन्यू)
हिंदू पर्व महासभा, चंडीगढ़ द्वारा हिंदू नव वर्ष विक्रमी संवत 2082 की पूर्व संध्या पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 29 मार्च 2025 को श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 15-B में आयोजित हुआ, जिसमें भक्तों ने प्रभु भजनों में डूबकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया।

हिंदू पर्व महासभा के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा एवं महासचिव कमलेश चंद्र सूरी ने बताया कि इस विशेष आयोजन में सभी मंदिरों का सहयोग रहा। संध्या 6:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक चली इस संगीतमय भक्ति संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक श्री बहादुर सैनी (कैथल) ने अपने मधुर भजनों से माहौल भक्तिमय कर दिया।
श्री बहादुर सैनी द्वारा प्रस्तुत श्याम बिन लागे न जियरा हमारा", "बोलो राम राम राम", "मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है, जिस दिन घर आओगे सांवरिया, हम तो पागल हैं श्याम तेरे पागल हैं, मेरी पूरी कर दी मुराद मेरी पावन भोली भाली मां ने" जैसे भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया और पूरा वातावरण राममय हो गया।
विशाल भंडारे का आयोजन
भजन संध्या के बाद विशाल एवं अटूट भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस पावन संध्या में हिंदू पर्व महासभा के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा, महासचिव कमलेश चंद्र सूरी, रमेश मल्होत्रा, लक्ष्मी नारायण सिंगला, अजय कौशिक, राम धन अग्रवाल, रतनलाल, विजय बंसल, राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल, एस.सी. गुप्ता, पी.के. मित्तल, मोहनलाल गौर सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। बाला जी प्रचार मंडल के सुनील अरोड़ा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।
बीपी अरोड़ा एवं कमलेश चंद्र सूरी ने बताया कि हिंदू नव वर्ष विक्रमी संवत 2082 के शुभ अवसर पर शहर के सभी मंदिरों में विशेष आयोजन किए जाएंगे—
दूध और जलेबी का प्रसाद वितरण
मंदिरों में हवन और संकीर्तन
भजन संध्या का आयोजन
रोशनी से मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जाएगा
यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बना और नववर्ष के स्वागत को भव्य और दिव्य बना दिया।