मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा बजट सत्ता पक्ष ने सराहा, विपक्ष ने की निंदा

07:09 AM Mar 18, 2025 IST

एस.अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 17 मार्च
पंचकूला में हरियाणा के वार्षिक बजट पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। जहां सत्तापक्ष ने बजट को सराहा है, वहीं विपक्ष ने इसे निराश करने वाला बजट बताया है।

Advertisement

व्यापारी व युवाओं के हाथ लगी निराशा : मनीष बंसल

कांग्रेस नेता और कारोबारी मनीष बंसल ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने वित्तमंत्री के रूप में पहली बार हरियाणा का वार्षिक बजट पेश किया। इस बजट से व्यापारी व युवाओं को काफी आशा थी मगर दोनों को ही निराशा हाथ लगी है। व्यापारियों को उम्मीद थी कि लघु उद्योग लगाने पर कोई नई उद्योग नीति लाई जाएगी। जिससे हरियाणा में लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। मगर ऐसा नहीं हुआ। युवाओं को भी आशा थी कि उन्हें रोजगार दिलवाने के लिए कोई कठोर कदम उठाए जाएंगे मगर ऐसा देखने को नहीं हुआ।

लाडो लक्ष्मी योजना पर लगाई  शर्त : मनवीर कौर गिल

Advertisement

प्रदेश कांग्रेस की पूर्व महासचिव मनवीर कौर गिल ने कहा कि प्रदेश की अधिकतर महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना से बाहर रखने के लिए सरकार ने शर्तें लगा दी हैं कि महिला का बीपीएल कार्ड होना चाहिए, अंत्योदय सरल पोर्टल पर पंजीकरण होना चाहिए। इससे साफ है कि सरकार की नीयत में खोट है। पहले सभी महिलाओं के लिए इस योजना का लाभ देने की घोषणा की थी और अब शर्तें लगाकर अधिकतर महिलाओं को इस लाभ से वंचित किया जा रहा ।

किसान, मजदूर और व्यापारियों के लिए कुछ नहीं किया : राठी

 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने कहा कि आज पेश किए गए बजट में किसान, मजदूर और छोटे व्यापारियों के लिए कुछ नहीं है। भाजपा सरकार ने जो बजट पेश किया है वह सिर्फ दिखावे का है। बहुत सारी योजनाओं की घोषणा पहले के बजट में भी की जा चुकी हैं लेकिन अभी तक कुछ काम नहीं किया गया। किसानों के लिए कर्ज माफी और अन्य लाभ देने की भी कोई ठोस बात नहीं की गई।

सभी वर्गो का रखा  ख्याल : सीबी गोयल


पूर्व पार्षद और भाजपा के वरिष्ठ नेता सीबी गोयल ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि आज हरियाणा विधानसभा में वर्ष 2025 26 के लिए बजट मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने प्रस्तुत किय । इस बजट में लगभग हर वर्ग का ध्यान रखा गया है । उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया को सरल किया गया है। अनियमित इलाकों में लगे उद्योगों को नियमित करने की बात कही है। वहीं पर श्रमिकों के लिए डॉरमेट्री मकान बनाने की प्रावधान है तथा ईएसआई डिस्पेंसरी के माध्यम से मेडिकल सुविधाएं देने की बात कही है। जिससे उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

एआई हब स्थापित होने से मिलेगा लाभ : गोयल


महापौर कुलभूषण गोयल ने मुख्यमंत्री द्वारा पेश बजट की सराहना की। गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा कौशल सम्मान योजना के तहत राज्य के स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के 2,000 विद्यार्थियों को 10,000 रुपये का मासिक मानदेय इंटर्नशिप करना ऐतिहासिक कदम है। पीपीपी के तहत पिपली, करनाल, गुरुग्राम, बल्लभगढ़ , सोनीपत के बस अड्डे बनने से यात्रियों की यात्रा सुगम होगी। पंचकूला में एआई मिशन द्वारा एक हब स्थापित किया जाएगा। 50,000 से अधिक युवा और पेशेवर अत्याधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षित होंगे जिससे वे नई नौकरियों और अवसरों के लिए तैयार हो सकेंगे।

Advertisement