मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : राजकनाल में मां बेटे की जान बचाने वाले सरपंच व बिजलीकर्मी को ब्रेवरी अवार्ड से किया गया सम्मानित

05:13 PM Mar 18, 2025 IST
featuredImage featuredImage

ऐलनाबाद (निस) , 18 मार्च

Advertisement

Haryana News : स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनिया वाली में गांव अरनियांवाली के सरपंच कृष्ण कुमार खोथ व श्यामलाल खोड की बहादुरी के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल प्रबंधन द्वारा राजस्थान के राज कैनाल में डूब रहे मां और बेटे की जान बचाने वाले सरपंच कृष्ण कुमार खोथ और श्याम लाल खोड को ब्रेवरी अवार्ड से सम्मानित किया।

यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष निहाल सिंह खोथ ने बताया कृष्ण कुमार खोथ गांव का सरपंच है व श्यामलाल खोड बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। दोनों नौजवान 16 मार्च रविवार को ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल के साथ हनुमानगढ़ से आ रहे थे रास्ते में राज कैनाल के पुल पर इन्होंने तीन व्यक्तियों को नहर में छलांग लगाते हुए देखा।

Advertisement

उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी साइड में लगाई और बिना सोचे समझे बहादुरी का परिचय देते हुए नहर में कूद गए। इनमें से एक व्यक्ति अपने आप ही तैरकर बाहर आ गया और दो मां बेटे बचाओ बचाओ की आवाज निकाल रहे थे। इनकी आवाज सुनकर दोनों नौजवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर उनको बाहर निकाल लिया।

बाहर खड़े सैकड़ो लोगों की भीड़ ने बताया कि अभी तक इस से नहर में गिरने वाला व्यक्ति जिंदा बचकर नहीं आया है। इस बहादुरी के लिए विद्यालय परिवार ने दोनों नौजवानों को ब्रेवरी अवार्ड से सम्मानित किया है । ताकि हम इनसे प्रेरणा ले सकें और जहां भी अवसर मिले अपने धर्म का पालन करते हुए लोगों के काम आ सके। इस अवसर पर सुरेंद्र सहारण, महावीर शर्मा, बनवारी लाल खोथ, भीम सिंह डूडी, रामकृष्ण खोथ, कुलवंतो बैनीवाल, रोहतास जांगड़ा, विक्रम खोथ विक्रम सैनी, राजवीर खोथ, रामकुमार खोथ आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Bravery AwardDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi NewsKrishna Kumar Khothlatest newsShyamlal KhodSwami Vivekanand School Arniavali Managementदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार