Haryana News : भाजपा के नवनियुक्त प्रधान को बधाई देने के लिए लगवाए थे बैनर , दो घंटे बाद ही किया रिमूव, जानें पूरा माजरा
फतेहाबाद, 18मार्च (हप्र)
Haryana News : नगर परिषद् के यूनीपोल पर उत्साही भाजपा नेताओं ने नवनियुक्त प्रधान को बधाई देने वाला बैनर लगा दिया। किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भीम लंबा व अन्य वर्करों की ओर से इसके लिए नप से कोई मंजूरी नहीं ली गई थी, न ही इसकी निर्धारित फीस जमा करवाई गई थी।
बैनर लगा देखकर किसी ने निकाय विभाग के ट्विटर अकाउंट पर शिकायत दर्ज कराई। जिसको देखते हुए नगर परिषद् के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगाने के दो घंटे बाद ही उसे हटा दिया गया। याद रहें कि सोमवार को ही भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट प्रवीण जोड़ा को जिला प्रधान बनाया गया है।
बधाई देने के लिए लगाए गए बैनर को लेकर शहर में इस बात की चर्चा रही कि जितनी तत्परता नगर परिषद अधिकारियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष के होर्डिंग्स हटवाएं हैं, उतनी पहले कभी नहीं दिखाई गई।
सोमवार देर सायं को जिला प्रधान को बधाई देने के होर्डिंग्स समर्थकों ने तैयार करवाए थे। इन होर्डिंग्स को मंगलवार सुबह ही शहर में लगवाया गया। नगर परिषद कार्यालय के सामने ही डिवाइडर पर लगे यूनीपोल पर होर्डिंग लगा था। नगर परिषद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होर्डिंग हटवा दिए। होर्डिंग लगवाने वालों में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भीम लांबा, प्रमोद बैनीवाल व कुछ अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
नप के कार्यकारी अधिकारी क्या कहते हैं
इस संबंध में नगर परिषद के ईओ राजेंद्र सोनी का कहना है कि, नगर परिषद की टीम समय-समय पर शहर में अभियान चलाकर अवैध रूप से लगे होर्डिंग हटवाती है। जिसके लिए इन्फोर्समेंट टीम बनाई हुई है। अक्सर बैनर, पोस्टर हटाने की कार्रवाई बुधवार को की जाती हैं। लेकिन शिकायत के बाद इसे तुरंत हटाया गया। नगर परिषद् की साइट पर बैनर लगाने के लिए कोई मंजूरी नहीं ली गई थी, और न ही फीस जमा करवाई गई थी।