मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Health Budget: ...तो इसलिए कैंसर से निपटने के लिए बजट में विशेष प्लानिंग

03:10 PM Mar 18, 2025 IST
featuredImage featuredImage
सांकेतिक फाइल फोटो।

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 18 मार्च

Advertisement

Haryana Health Budget: हरियाणा में कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। पिछले कुछ वर्षों में कैंसर मरीजों और इससे जा रही जानों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। पिछले एक साल में प्रदेश में कैंसर के 30 हजार 475 नये मामले सामने आए। यानी हरियाणा में रोजाना 83 से अधिक और हर एक घंटे में 3 से अधिक कैंसर मरीज अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।

सिरसा व फतेहाबाद में कैंसर के सबसे अधिक मामले हैं। पिछले दिनों केंद्र सरकार भी राज्यसभा में यह बात स्वीकार कर चुकी है कि घग्गर नदी में प्रदूषण की वजह से भी कैंसर फैल रहा है। फतेहाबाद से कांग्रेस विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया के सवाल के लिखित जवाब में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने 2024 में हरियाणा में सामने आए कैंसर मरीजों का आंकड़ा सदन में रखा। सदन में जो रिपोर्ट पेश की गई, वह चिंता बढ़ाने वाली है।

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को विधानसभा में पेश किए गए बजट में भी कैंसर को लेकर चिंता जताई है। इसलिए बजट में अंबाला कैंट की तर्ज पर प्रदेश के सभी जिलों में अटल कैंसर केयर सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में प्रदेश के 8 शहरों में कैंसर उपचार की सुविधा है। अंबाला कैंट के अटल कैंसर केयर सेंटर में कैंसर के 5 वार्डों में 50 बिस्तरों की व्यवस्था है। फरीदाबाद सिविल अस्पताल में 3 तथा कुरुक्षेत्र ओर पंचकूला अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिए 6-6 बिस्तरों का प्रबंध है।

यमुनानगर के सिविल अस्पताल में 20 तथा रोहतक में स्थापित किए गए क्षेत्रीय कैंसर केंद्र में 80 बिस्तरों का प्रबंध है। रोहतक में 4 वार्ड कैंसर मरीजों के लिए बनाए गए हैं। वहीं झज्जर के बाढ़सा में स्थापित नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में 22 वार्ड बनाए हुए हैं और इनमें 710 बिस्तरों का प्रबंध है। फरीदाबाद के ईएसआई अस्पताल में कैंसर मरीजों के 2 वार्डों में 40 बिस्तरों का बंदोबस्त सरकार ने किया हुआ है। सभी जिलाें में अटल कैंसर केयर सेंटर बनने के बाद बिस्तरों की संख्या बढ़ जाएगी।

जिलों के अस्पतालों में 7638 मरीज

हरियाणा में एक साल में दर्ज हुए 30 हजार 475 मरीजों में से 7 हजार 639 मरीज अकेले जिलों के अस्पतालों में आए हैं। पीजीआई रोहतक में 3 हजार 636, सोनीपत के भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज में 171, नूंह के शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में 88, करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में 235, हिसार के अग्रोहा स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में 309 तथा जिला अस्पताल लैब में 1340 मरीज आए हैं।

कैंसर इंस्टीट्यूट में भी भीड़

बाढ़सा स्थित नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में एक वर्ष में 3 हजार 987 नये कैंसर मरीज आए हैं। फरीदाबाद के ईएसआई अस्पताल में 962, अंबाला कैंट के अटल कैंसर केयर सेंटर में 622, पीजीआई चंडीगढ़ में 1 हजार 377 तथा पंजाब के न्यू चंडीगढ़ स्थित तथा संगरूर स्थित होमी भाभा कैंसर इंस्टीट्यूट में हरियाणा के 1386 मरीज भर्ती हुए हैं। इसी तरह से प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में पिछले एक साल में कैंसर के 8 हजार 814 मरीज दर्ज हुए हैं।

Advertisement
Tags :
Haryana Budget SessionHaryana cancer patientsHaryana health budget 2025-26haryana newsHindi Newsहरियाणा कैंसर मरीजहरियाणा बजट सत्रहरियाणा समाचारहरियाणा स्वास्थ्य बजट 2025-26हिंदी समाचार