सरकारी दफ्तरों में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाएं अतिरिक्त सुविधाएं : रूल्दूराम
कैथल, 23 मार्च (हप्र)
वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की मासिक मीटिंग वरिष्ठ नागरिक भवन में प्रधान रूल्दूराम, यशवीर आर्य की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में सभी सदस्यों ने शहीदी दिवस मनाया व शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने यह आवाज उठाई कि जब भी वरिष्ठ नागरिक किसी कार्य हेतु अपने शहर में सरकारी दफ्तरों में जाते हैं तो उन्हें पूर्ण सम्मान नहीं दिया जाता और न ही उनके कार्य प्राथमिकता पर किए जाते हैं। दफ्तर में बैठने के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की जाती। कार्य करवाने के लिए लाइनों में लगना पड़ता है। अत: सरकार व प्रशासन से अपील है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक, अस्पताल, बिजली विभाग इत्यादि स्थानों पर अलग लाइनों की व्यवस्था की जाए व उनके कार्य प्राथमिकता से किए जाएं। समिति के प्रधान व सभी सदस्यों ने श्याम बहादुर खुरानिया को पुरानी अनाज मंडी का 28वीं बार प्रधान बनने पर बधाई दी।