Accident In Haryana : किड्स प्ले स्कूल की वैन का टायर फटने से हुआ भयानक हादसा, सड़क पर आकर गिरे बच्चे
जसमेर मलिक/जींद, 26 मार्च (हमारे प्रतिनिधि)
Accident In Haryana : जींद के नगूरा गांव में बुधवार दोपहर एक किड्स प्ले स्कूल की स्कूल का टायर फट जाने से लगभग 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को जींद के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
जानकारी के अनुसार, नगूरा गांव के सुप्रीम किड्स प्ले स्कूल की छुट्टी होने के बाद छोटे बच्चों को लेकर स्कूल की एक वैन नगूरा से दालमवाला गांव के लिए निकली थी। जब यह वैन नगूरा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंची, तो इसका आगे का एक टायर फट गया।
बताया जा रहा है कि टायर फट जाने से वैन इसके चालक के नियंत्रण से बाहर होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा गई। वैन इतनी जोर से डिवाइडर से टकराई की वैन में से लगभग 8 बच्चे सड़क पर आकर गिर गए। इन बच्चों को काफी चोटें आई। चारों तरफ चीख पुकार मच गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े बच्चों को उठाकर नगूरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। पीएचसी नगूरां में एक भी डॉक्टर बच्चों के प्राथमिक उपचार के लिए नहीं मिला।
मगर, इस हादसे से गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सरकारी चिकित्सा सेवाएं भी सवालों के घेरे में आ गई। बाद में घायल बच्चों को जींद के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घायल बच्चों में दो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।