भिवानी से डोहका हरिया के लिए रोडवेज बस सेवा आरंभ
भिवानी, 3 अप्रैल (हप्र)
भिवानी से डोहका हरिया के लिए रोड़वेज बस सेवा आरंभ हो गई है। इससे इस मार्ग पर पड़ने वाले करीब 10 गांवों के यात्रियों को आवागमन में लाभ मिलेगा। पिछले दिनों इस मार्ग पर पड़ने वाले ग्रामीणों व छात्रों ने पूर्व जिला पार्षद व राजीव गांधी पंचायती राज के चेयरमैन सुमित डुडीवाला के समक्ष यह मांग उठाई थी। उन्होंने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही उनकी मांग पूरी करवाने का आश्वासन दिया। बाद में वे उपायुक्त व रोड़वेज महाप्रबंधक से मिले और इस समस्या से अवगत करवाया था। दोनों अधिकारियों ने तुंरत कार्रवाई अमल में लाते हुए इस मार्ग पर पड़ने वाले यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध करा दी है। बस सेवा आरंभ होने पर चेयरमैन सुमित डुडीवाला ने उपायुक्त व रोड़वेज महाप्रबंधक का आभार जताया।
उन्होंने बताया कि यह बस सुबह 8 बजे गांव सारंगपुर से रवाना होगी। यह बस रामपुरा, डोहका हरिया, डुडीवाला नंकरण व किशनपुरा, गोलपुरा, हरीपुर, भाखड़ा, लहलाना, आसलवास मरहेटा-दुबीया, लोहानी व देवसर होते हुए भिवानी पहुंचेगी। इसके बाद यह बस 2 बजे भिवानी से रवाना होगी जोकि और वापस सारंगपुर जाएगी। बस के गांव डोहका हरिया में पहुंचने पर ग्रामीणों ने चालक व परिचालक का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।