नकली बीज, दवाई बेचने पर बने कानून के खिलाफ पेस्टीसाइड डीलर्स हड़ताल पर
फतेहाबाद (हप्र) :
हाल ही में बनाए गए नए बीज कानून के खिलाफ सोमवार को फतेहाबाद व टोहाना के पेस्टीसाइड और बीज विक्रेताओं ने हड़ताल रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने नंगी तलवार डीलर्स के सिर पर लटका दी है, जो काम डीलर्स का नहीं है, उसके लिए भी सजा का प्रावधान कर दिया है। उन्होंने मांग की कि सरकार इस बिल को वापस लेकर पहले की तरह कार्य जारी रखने की अनुमति दें। दुकानदारों ने कहा कि दुकानदार सील पैक बीज लेते हैं और आगे बेचते हैं। पैकिंग, ऑथॉरिटी व बिल को लेकर जिम्मेवारी डीलर की है, लेकिन क्वालिटी को लेकर डीलर की जिम्मेवारी तय न की जाए। नए बिल में बीज खराब होने पर डीलर्स को जेल में डालने तक का प्रावधान किया है, जो गलत है। एसोसिएशन का कहना है कि यह कानून अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसे कानून बनाए हैं, जैसे बीज बेचने वाले आतंकवादी हों। एसोसिएशन ने एक सप्ताह की हड़ताल की घोषणा की है। व्यापारियों की मांग है कि मुख्यमंत्री उनसे बातचीत करें और कानून में संशोधन करें। उनका कहना है कि कोई भी दुकानदार किसानों को गलत बीज नहीं देता। वे केवल कंपनियों से आए बीज बेचते हैं, जिस पर 18 प्रतिशत जीएसटी भी चुकाते हैं। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो हड़ताल अनिश्चितकालीन कर दी जाएगी।