Haryana News: हांसी में खाद-बीज विक्रेताओं की हड़ताल, सभी दुकानें बंद
हांसी, 8 अप्रैल (पंकज नागपाल/निस)
Haryana News: हांसी में खाद और बीज विक्रेताओं की 7 दिन की हड़ताल के पहले दिन पूरा असर देखने को मिला। शहर में स्थित खाद बीज की सभी दुकानें पूर्णतया बंद हैं। इस अवसर पर खाद बीज विक्रेताओं ने अनाज मंडी के नजदीक स्थित धर्मशाला में मीटिंग का भी आयोजन किया। जिसमें यह फैसला लिया गया कि जो खाद्य बीज विक्रेता इस हड़ताल का समर्थन न करते हुए दुकान खोलेगा, उस पर 11 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा।
दुकानें बंद देख लोगों में चर्चा
वहीं खाद बीज की सभी दुकानें बंद देख लोग भी चर्चा कर रहे हैं। सोरखी से बीज लेने आए किसानों कुलबीर और अनिल ने जब देखा कि सारी दुकानें बंद हैं, तो वह चिंता में पड़ गए। जब उनसे बात की गई, तो किसानों ने कहा कि 10 तारीख को नहर में पानी आ जाएगा और ऐसे अवसर पर बीज न मिलना बिजाई की चिंता को बढ़ा रहा है।
कंपनी का अथॉरिटी लेटर मौजूद
वही डीलर एसोसिएशन प्रधान मुकेश टूटेजा ने कहा कि सरकार ने उन्हें ऐसी धाराओं के तहत बिल में संशोधन किया गया है कि डीलरों को अपराधी की श्रेणी में लाता है। डीलर कंपनी से सील बंद सामान खरीदते हैं और आगे किसानों को बेचते हैं। इसका उनके पास बिल भी मौजूद होता है। कंपनी का अथॉरिटी लेटर भी होता है। इन कंपनियों को बीज बनाने और पैक करने की अथॉरिटी सरकार के द्वारा दी जा रही होती है। ऐसे में डीलरों को इस बिल के तहत सजा और जुर्माना का प्रावधान करना असंवैधानिक है।
7 दिन की हड़ताल केवल सांकेतिक
डीलर एसोसिएशन के प्रधान मुकेश टुटेजा ने कहा कि यह 7 दिन की हड़ताल केवल सांकेतिक हड़ताल है। अगर उनकी मांगे नहीं मांनी गई तो वह इस हड़ताल को और आगे बढ़ाने पर मजबूर हो जाएंगे। जिससे किसानों को बहुत परेशानी होगी।