मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab News: जगजीत सिंह डल्लेवाल को मिली अस्पताल से छुट्टी, महापंचायत में होंगे शामिल

10:09 AM Apr 03, 2025 IST
जगजीत सिंह डल्लेवाल।

गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 3 अप्रैल

Advertisement

Punjab News: संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आज पटियाला के अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वह अब अपने गांव डल्लेवाल लौटकर किसान महापंचायत में शामिल होंगे। डल्लेवाल ने स्पष्ट किया कि किसान आंदोलन को पूरे देश में ले जाया जाएगा और पंजाब सरकार के रुख की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने उनके आंदोलन की पीठ में छुरा घोंपा है।

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के पानी बचाने की लड़ाई को कमजोर करने का प्रयास किया गया है और यदि चोरी हुई किसानों की ट्रॉलियों व सामान की तलाश करने वालों को परेशान किया गया, तो किसान कड़ा एक्शन लेंगे।

Advertisement

इस संबंध में किसान नेता अभिमन्यु सिंह कोहाड़ ने बताया कि किसान आंदोलन को तेज करने के लिए अप्रैल से मई तक डल्लेवाल के कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल तैयार किया गया है। ये कार्यक्रम पंजाब और हरियाणा में आयोजित होंगे, जिनमें डल्लेवाल हिस्सा लेंगे।

गौरतलब है कि फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी सहित 13 मांगों को लेकर जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से आमरण अनशन पर थे, जो अब 129वें दिन में प्रवेश कर चुका था। उन्होंने साफ किया कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।

Advertisement
Tags :
farmers' protestHindi NewsJagjit Singh Dallewalpunjab newsकिसान विरोध प्रदर्शनजगजीत सिंह डल्लेवालपंजाब समाचारहिंदी समाचार