तीन दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स 1,089 अंक उछला
मुंबई, 8 अप्रैल (एजेंसी)
भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को ज़बरदस्त वापसी की। बीते तीन कारोबारी सत्रों की गिरावट पर विराम लगाते हुए बीएसई सेंसेक्स 1,089 अंक चढ़ा और एनएसई निफ्टी में भी 374 अंकों की छलांग देखी गई। सोमवार को आई 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट के बाद निवेशकों के चेहरे पर आज राहत और उत्साह दोनों नजर आए।
कारोबार की शुरुआत से ही बाजार में तेजी का माहौल बन गया। एशियाई और यूरोपीय बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू स्तर पर निचले भावों पर की गई चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स 1.49% की तेजी के साथ 74,227.08 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,721 अंकों तक उछला था। निफ्टी भी 1.69% बढ़कर 22,535.85 पर बंद हुआ, जो दिन में एक समय 535 अंक तक चढ़ा था। मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे ने कहा कि अमेरिकी शुल्क को लेकर डर कुछ कम हुआ है और निवेशकों को भरोसा है कि भारत की खपत-आधारित अर्थव्यवस्था पर इसका असर सीमित रहेगा। वहीं, जियोजीत इनवेस्टमेंट्स के विनोद नायर ने कहा कि कई देशों के अमेरिका के साथ समझौते की संभावनाओं ने वैश्विक रुख को सकारात्मक बनाया है, जिससे घरेलू बाजार को भी संबल मिला।
एफआईआई बनाम डीआईआई
जहां एक ओर विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 9,040 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआईएस) ने 12,122 करोड़ रुपये की भारी खरीदारी की, जिससे बाजार को बड़ी राहत मिली।
कच्चे तेल की स्थिति : ब्रेंट क्रूड मामूली बढ़त के साथ 64.35 डॉलर प्रति बैरल रहा, जिससे ऊर्जा क्षेत्र को भी सपोर्ट मिला।
सोमवार को मचा था भूचाल
अमेरिका के संभावित जवाबी शुल्क को लेकर सोमवार को बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 2,226 अंक और निफ्टी 742 अंक गिर गया था, जो पिछले 10 महीनों की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट थी।
किन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल?
आज की तेजी में टाइटन, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स जैसे दिग्गज शेयरों ने बाज़ार को मजबूती दी। केवल पावर ग्रिड ऐसा स्टॉक रहा जो गिरावट में रहा। सिर्फ बड़ी कंपनियां ही नहीं, बल्कि बीएसई स्मॉलकैप में 2.18% और मिडकैप में 1.87% की जोरदार तेजी रही। बीएसई में कुल 3,093 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जबकि 871 शेयरों में गिरावट रही।