जालंधर-जम्मू मार्ग पर पटरी पर मिले पत्थर एवं लोहे के टुकड़े
05:00 AM Apr 30, 2025 IST
Advertisement
होशियारपुर, 29 अप्रैल (एजेंसी)
पंजाब में टांडा उड़मुड़ रेलवे स्टेशन के समीप पिछली रात जम्मू जाने वाली हेमकुंट एक्सप्रेस के पहुंचने के पहले पटरी के मार्ग परिवर्तन हिस्से (मूवेबल रेल) पर पत्थर एवं लोहे का तीन इंच का टुकड़ा नजर आया। इसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राजकीय रेलवे पुलिस के जालंधर थाना प्रभारी (एसएचओ) निरीक्षक अशोक कुमार के अनुसार, हरिद्वार से जम्मू जा रही ट्रेन को जालंधर-जम्मू रेल मार्ग पर इस स्टेशन के बाहर चंडीगढ़ कॉलोनी के पास रात करीब डेढ़ बजे रोक दिया गया क्योंकि रेलवे कर्मचारियों ने देखा कि ‘ट्रैक प्वाइंट’ नहीं बदले गए हैं। यह स्थिति ‘स्प्लिट स्विच टर्नआउट सिस्टम’ नामक व्यवस्था से संबंधित है, जहां ‘मूवेबल रेल’ (जिन्हें रेलवे के बोलचाल में ‘टंग’ कहा जाता है) ट्रेनों को एक ट्रैक से दूसरे ट्रैक पर ले जाती है। टांडा उड़मुड़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने तुरंत एक संबंधित रेलवे कर्मी को इस समस्या का निरीक्षण करने के लिए भेजा। उसने पाया कि ‘मूवेबल रेल’ में पत्थर एवं तीन इंच का लोहे का टुकड़ा जानबूझकर डाल दिया गया ताकि रेल ट्रैक में वांछित बदलाव कार्य ठीक ढंग से न हो। इस रेलवे कर्मी ने करीब 10 मिनट में पत्थर एवं लोहे को टुकड़े को हटाया, जिससे हेमकुंट एक्सप्रेस को सिर्फ 15 मिनट की देरी से आगे के सफर की अनुमति मिल गई। अधिकारियों को गड़बड़ी का संदेह है। रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे अधिनियम के तहत (जांच) कार्यवाही शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement