मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पटेल के सिद्धांतों पर चलकर लड़ेंगे सांप्रदायिकता से : कांग्रेस

07:29 AM Apr 09, 2025 IST
featuredImage featuredImage
अहमदाबाद में मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक पर आयोजित सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी। –प्रेट्र

अहमदाबाद, 8 अप्रैल (एजेंसी)
कांग्रेस ने मंगलवार को गुजरात की धरती से सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत पर अपने दावे को मजबूती से रखा। सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रस्ताव पारित करते हुए कांग्रेस ने कहा कि देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री ‘हमारे सरदार’ हैं और पार्टी उनके बताए रास्ते पर चलते हुए सांप्रदायिकता, धार्मिक ध्रुवीकरण एवं विभाजन की राजनीति के खिलाफ संघर्ष करने के लिए कमर कस चुकी है। मुख्य विपक्षी दल ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू तथा सरदार पटेल के रिश्तों को लेकर झूठ फैलाया गया, जबकि दोनों के बीच अनोखी जुगलबंदी थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि पिछले वर्षों से सोची-समझी साजिश के तहत राष्ट्रीय नायकों की विरासत पर कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘सरदार पटेल की विचारधारा आरएसएस से विपरीत थी, ऐसे में संघ द्वारा उनकी विरासत पर दावा करना हास्यास्पद है।’
कांग्रेस के अधिवेशन से एक दिन पहले यहां ‘सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक’ पर पार्टी की विस्तारित कार्य समिति की बैठक हुई, जिसमें पटेल की विरासत पर जोर देने के साथ ही संगठन की मजबूती, विभिन्न राजनीतिक विषयों और अधिवेशन से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत 158 नेताओं ने हिस्सा लिया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी विदेश में होने के चलते बैठक में शामिल नहीं हो सकीं।
गुजरात में पार्टी का अधिवेशन 64 साल बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय ‘न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष’ है।

Advertisement

संगठन में होगा फेरबदल

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक के बाद कहा कि पार्टी जल्द ही बड़े पैमाने पर संगठनात्मक फेरबदल करने जा रही है। जिला कांग्रेस कमेटियों को सशक्त बनाने से जुड़े कदम जल्द
उठाए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement