चौटाला गांव के स्वास्थ्य केंद्र से 3 नर्सों के तबादले के विरोध में प्रदर्शन
डबवाली, 28 मार्च (निस)
चौटाला गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से तीन नर्सों का तबादला कर दिया है। ग्रामीणों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया और शुक्रवार को चौटाला के कार्यकारी एसएमओ डॉ मनिंदर पाल जैन चौटाला को ज्ञापन सौंपा। गांववासी लंबे समय से स्वास्थ्य केंद्र का अस्तित्व कायम रखने हेतु स्थाई एसएमओ, मानसिक रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ सहित रिक्त पदों पर नियुक्तियां, ऑपरेशन थिएटर व मोर्चरी को सुचारू रूप से चलाने की मांग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि चौटाला काफी विशाल गांव है, यहां की आबादी लगभग 26 हजार है। मौजूदा समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दंत चिकित्स एवं एक सर्जन हैं, लेकिन संसाधनों के अभाव के चलते गांव चौटाला सहित आस-पास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवायों के लिए पड़ोसी राज्य राजस्थान के संगरिया और हनुमानगढ़ का रुख करना पड़ता है। बलवीर कड़वासरा ने ज्ञापन में तीनों नर्सों के तबादला आदेश को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने व अन्य मांगों को तुरंत पूरा किये जाने की मांग की।