पुलिस ने सेक्टर-20 मार्किट में लोगों को साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक
पंचकूला, 3 अप्रैल (हप्र)
पंचकूला साइबर क्राइम थाना टीम ने इंस्पेक्टर संदीप मेहता की अगुवाई में बृहस्पतिवार को पंचकूला के सेक्टर-20 की मॉर्किट में लोगों को साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूक किया।
पुलिस ने मार्किट में दुकानदारों, खरीददारों व मार्किट से गुजरने वाले राहगीरों को साइबर अपराधियों से बचने के तरीके बताए।
जागरूकता अभियान के तहत साइबर डिजिटल अरेस्ट, सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, एटीएम कार्ड बदलकर होने वाले फ्राड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्राड, बायोमीट्रिक फ्राड, यूपीआई संबंधी फ्राड, फोन कॉल के माध्यम से होने वाले फ्राड की जानकारी दी गई। पालिसी, चिट फंड लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्राड, ओएलएक्स के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से संबंधित फ्राड के बारे में बताया गया।
सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर उनके बचाव के उपाय सुझाए गए। लोगों में जागरूकता संबंधित पंफलेट वितरित किया गया।
इसके अलावा नकली पुलिस व अन्य अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट करके साइबर ठगी को अंजाम देने वाले जालसाजों से बचने के
लिए भी जागरुक किया। ऐसी किसी भी संदिग्ध कॉल या साइबर धोखाधडी की घटना पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की।