पुलिस कांस्टेबल ने फंदा लगाकर दी जान
शाहाबाद मारकंडा, 5 अप्रैल (निस)
शनिवार प्रात: शाहाबाद के निकटवर्ती गांव पाडलू में पुलिस कांस्टेबल हरीश ने फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। दिवंगत हरीश का चयन कांस्टेबल के पद पर हुआ था और वह करनाल में ट्रेनिंग कर रहा था। वह एक दिन की छुट्टी लेकर परिजनों से मिलने के लिए आया था और देर रात तक अपने दोस्तों के साथ समय बिताया। दिवंगत का परिवार आज तड़के गाड़ी से पूजा-अर्चना के लिए त्रिलोकपुर निकला था, जिन्हें दिवंगत हरीश ने खुशी-खुशी विदा किया था। परिवार के जाने के बाद हरीश घर पर अकेला था। फंदा लगाये जाने की जानकारी तब मिली जब हरीश के परिजन उससे मिलने के लिए सुबह के समय घर पर आए। उन्होंने देखा कि शव फंदे पर लटका हुआ है। उन्होंने हरीश को नीचे उतारकर शाहाबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। दिवंगत हरीश द्वारा अपनी जीवन लीला समाप्त करने का अभी कोई कारण सामने नहीं आया है। हरीश के चाचा ने बताया कि हरीश की ट्रेनिंग मधुबन में चल रही थी। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आई। हरीश के सुसाइड करने की सूचना मधुबन ट्रेनिंग अकादमी में भेजी गई है।