सोमप्रकाश जिंदल बने सनातन धर्म महावीर दल चैरिटेबल ट्रस्ट चीका के प्रधान
04:37 AM Apr 14, 2025 IST
filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; module:1facing:0;
hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;
AI_Scene: (200, -1);
aec_lux: 0.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
गुहला चीका, 13 अप्रैल ( निस)क्षेत्र की प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री सनातन धर्म महावीर दल चैरिटेबल ट्रस्ट का द्विवार्षिक चुनाव रविवार 13 अप्रैल को करवाया गया। संस्था के वरिष्ठ सदस्य छज्जू राम गर्ग की अध्यक्षता में चुनाव कमेटी गठित की गई। संस्था के कुल 112 सदस्यों में से 100 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें से सोमप्रकाश जिंदल को 57 वोट मिले व राजकुमार को 41 वोट प्राप्त हुए। दो वोट रद्द कर दिए गए। इस प्रकार से सोमप्रकाश जिंदल ने दूसरी बार सनातन धर्म महावीर दल चैरिटेबल ट्रस्ट चीका के प्रधान पद पर कब्जा किया। चुनाव को लेकर बुलाई गई बैठक में संस्था में नए सदस्य शामिल करने को लेकर भी चर्चा की गई लेकिन इस पर कोई सहमति नहीं बन पाई।
Advertisement
Advertisement