पीएम आज हरियाणा को देंगे विकास योजनाओं की सौगातें
कुमार मुकेश/सुरेंद्र मेहता
हिसार/यमुनानगर, 13 अप्रैल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा के दौरे पर हैं। इस दौरान वह हिसार और यमुनानगर में बड़ी रैलियां करने के अलावा प्रदेश को करोड़ों की कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे।
सुबह 10.05 मिनट पर हिसार एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का विशेष विमान लैंड करेगा। इसके बाद वह हिसार से अयोध्या के लिए उड़ान को हरी झंडी दिखाने के साथ हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दोपहर बाद पीएम यमुनानगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और जनसमूह को संबोधित करेंगे। हिसार में कार्यक्रम की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन काफी समय से लगा हुआ है जिस पर करीब दस करोड़ रुपये का खर्च होने का अनुमान है। यमुनानगर के कैल गांव में होने वाली पीएम की रैली को लेकर 10 जिलों से पुलिस अधीक्षक एवं 29 डीएसपी तैनात कर दिए गए हैं। यमुनानगर के उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि 40 एकड़ भूमि पर पंडाल और मंच बनाया गया है, जबकि लगभग 90 एकड़ भूमि पार्किंग के लिए ली गई है। 176 एकड़ भूमि किसानों की ली गई थी, जहां फसल, अन्य उपकरण थे, उसके एवज में किसानों के खाते में एक करोड़ एक लाख का मुआवजा डाल दिया गया है। रैली के संयोजक कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि इस रैली में एक लाख लोगों के भाग लेने की संभावना है।
ये हैं मुख्य तोहफे
- हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को दिखाएंगे हरी झंडी
- हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की रखेंगे आधारशिला
- यमुनानगर में 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास
- 2,600 मीट्रिक टन क्षमता के बायोगैस प्लांट की आधारशिला
- 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का उद्घाटन
- भिवानी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे
छह माह में तीसरी बार पीएम का हरियाणा दौरा
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : प्रधानमंत्री मोदी का हरियाणा में छह माह में यह तीसरा दौरा है। इससे पहले मोदी 17 अक्तूबर को नायब सरकार के शपथ ग्रहण समारोह और 9 दिसंबर को पानीपत से राष्ट्रव्यापी बीमा सखी योजना की शुरुआत करने हरियाणा आए थे। आमतौर पर हरियाणा में होने वाले राजनीतिक कार्यक्रम एक बैल्ट तक ही सीमित रहते हैं लेकिन यह पहला मौका है जब भाजपा उत्तरी हरियाणा के अंतर्गत आते यमुनानगर, दक्षिण हरियाणा के अंतर्गत आते रेवाड़ी तथा राजस्थान से सटी बागड़ी बैल्ट में आते हिसार में विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करवाकर प्रधानमंत्री के माध्यम से समूचे हरियाणा को एक साथ साधने का काम कर रही है।