गेहूं सीजन की शुरुआत में ही व्यवस्था चरमराई
जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अम्बाला शहर, 13 अप्रैल
मात्र 5 दिन में ही गेहूं खरीद की व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। जिला की मंडियों में गत वर्ष की तुलना में अभी तक दोगुना गेहूं की आवक हो चुकी है, लेकिन खरीद काफी कम की गई है। उसमें से भी नाममात्र का गेहूं ही लिफ्ट किया जा रहा है। रविवार को खरीद बंद करके मंडी पर बनने वाले आवक के दबाव को कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन लिफ्टिंग की व्यवस्था को देखते हुए यह मुश्किल नजर आ रहा है।
क्षेत्र की सबसे बड़ी अम्बाला शहर अनाज मंडी की बात करें तो इस बार 12 अप्रैल तक यहां 87121 क्विंटल गेहूं आवक हो चुकी है तो गत वर्ष इसी अवधि में मात्र 16620 क्विंटल ही थी। इस आवक में से 9505 क्विंट अनसोल्ड है जबकि उठान मात्र 8800 बोरी यानी 4400 क्विंटल का ही हो पाया है। मौसम के खुलते ही यहां आवक को ओवरलोड कैसे संभला जाएगा, इसको लेकर अधिकारियों को छोड़ बाकी सभी, मसलन किसान, आढ़ती बुरी तरह से परेशान हैं। अधिकारी सिवाय सब कुछ ठीक हो जाने के आश्वासन के अलावा कुछ नहीं कर रहे। आढ़तियों की मानें तो पिछले वर्ष की बोरियों में भरे गेहूं को भारतीय खाद्य निगम वापस भेजने पर तुला है जबकि इसे हैफेड ने ही सप्लाई किया है।
मार्केट कमेटी के निवर्तमान वाइस चेयरमैन एवं आढ़ती भारत भूषण अग्रवाल ने बताया कि एफसीआई पिछले वर्ष की स्टैंप लगे बारदाने में भरे गेहूं को वापस भेज रहा है, लेकिन हैफेड अभी भी गत वर्ष की स्टैंप वाले बारदाने को सप्लाई कर रही है। क्षेत्र की सबसे बड़ी अम्बाला शहर की अनाज मंडी गेहूं आवक से फुल हो चुकी है। जिला की मंडियों में 12 अप्रैल तक कुल 548287 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी थी जो पिछले वर्ष की आवक 241073 क्विंटल से लगभग दोगुनी है। इस वर्ष की कुल आवक में से अभी तक 113396 क्विंटल अनसोल्ड है जबकि लिफ्ट मात्र 15785 क्विंटल ही हो पाया है। गेहूं की प्रत्येक बोरी में 50 किलो अनाज की भराई की जाती है। इन आंकड़ों के अनुसार जिला की मंडियों में साढ़े 4 लाख बोरी गेहूं लिफ्टिंग का इंतजार कर रही है।
अम्बाला छावनी से 2700 एमटी, नन्योला मंडी से 815 एमटी, मुलाना मंडी से 5634 एमटी, साहा मंडी से 5880 एमटी, बराड़ा मंडी से 5580 एमटी गेहूं खरीदा जा चुका है। केसरी मंडी से 447 एमटी, सरधेेड़ी मंडी से 630 एमटी, उगाला मंडी से 691 एमटी, तलहेड़ी मंडी से 3160 एमटी, शहजादपुर मंडी से 3136 एमटी, कड़ासन मंडी से 2170 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 3391.3 एमटी, बेरखेड़ी मंडी 1108 एमटी व भरेड़ीकलां से 874 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया है।
'गेहूं सीजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। जिला में अभी तक खाद्य आपूर्ति विभाग ने 3429 एमटी, फ ुड फार्मर ने 530 एमटी, हैफेड 34399 एमटी, हैफेड फार्मर ने 6155 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 5968.3 एमटी गेहूं की खरीद की है। इन मंडियों में अब तक 7850 किसान गेहूं लेकर पहुंच चुके हैं। एजेंसियों द्वारा गत दिवस तक 5.5 प्रतिशत के साथ 2424 मीट्रिक टन गेहूं के उठान कार्य को पूरा कर लिया है। गेहूं खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में देरी नहीं होनी चाहिए, बारे आदेश दिए गए हैं।
-अजय सिंह तोमर, उपायुक्त, अम्बाला