जाखल अनाज मंडी में अटल मजदूर, किसान कैंटीन का उद्घाटन
टोहाना (निस) : राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने जाखल अनाज मंडी में अटल मजदूर, किसान कैंटीन का उद्घाटन किया। कैंटीन में प्रत्येक मजदूर और किसान को दस रुपये थाली दी जाएगी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ने किसानों और मजदूरों के साथ भोजन भी किया। वहीं, दूसरी ओर राज्यसभा सांसद ने बैसाखी पर्व के पावन अवसर पर भारत विकास परिषद् शाखा जाखल एवं तेरापंथ युवक परिषद् जाखल द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में भी शिरकत की। सांसद सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों और मजदूरों की सुविधा के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है। अब कोई भी मजदूर या किसान भाई अनाज मंडियों में मात्र 10 रुपये में भरपेट और पौष्टिक भोजन प्राप्त कर सकेगा। इस अवसर पर सांसद सुभाष बराला ने किसानों और मजदूरों के साथ भोजन भी किया और कहा कि वे स्वयं यह भोजन कर रहे हैं ताकि वे समझ सके कि जो व्यवस्था सरकार ने की है, वह कितनी उपयोगी है।