PM Modi to visit Haryana : अंबेडकर जयंती पर PM मोदी प्रदेशवासियों को देंगे बड़ी सौगात, CM सैनी ने कहा- दिल खोलकर करेंगे स्वागत
विनोद लाहोट/निस
समालखा, 2 अप्रैल
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में दो बड़ी सौगातें प्रदेश को देने आ रहे हैं। हरियाणा के लोग देश के प्रधानमंत्री का दिल खोलकर स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री सैनी बुधवार को पट्टीकल्याणा ग्राम विकास एवं सेवा साधना केंद्र पर भाजपा के नव नियुक्त जिला व मंडल अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर मे शिरकत करने के बाद मीडिया कर्मियो से बातचीत कर रहे थे।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री दो बड़े कार्यक्रमों को लेकर हरियाणा में आ रहे हैं, इसीलिए आज यहां पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियो और मंत्रियों के साथ बैठक कर चर्चा की है। 5 अप्रैल को रोहतक की बैठक में पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। प्रधानमंत्री सबसे पहले हिसार पहुचेंगे और हिसार हवाई अड्डे से शुरू होने जा रही फ्लाइट का शुभारंभ करंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का दूसरा बड़ा कार्यक्रम यमुनानगर रहेगा। यहां 800 मेगावाट यूनिट क्षमता के पावर हाऊस का शिलान्यास करेंगे। हमें गर्व है प्रधानमंत्री हर रोज देश की तस्वीर को बदलने का काम कर रहे हैं। भारत विकसित राष्ट्र बने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी का एक विजन और मिशन है। इस दिशा में तेज गति से काम भी हो रहा है।
हरियाणा के लोग भी प्रधानमंत्री के कंधे से कंधा मिलाकर विकसित हरियाणा और भारत के लिए गति से काम करेंगे। निकाय चुनाव मे मिली अपार जीत से गदगद मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में अब ट्रिपल इंजन की सरकार है, इसलिए प्रदेश का विकास अब 3 गुना तेजी से होगा।