मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कृष्ण चौदस पर मासिक श्रद्धालु संगम का आयोजन

06:30 AM Oct 14, 2023 IST
करनाल में शुक्रवार को श्रद्धालुओं को प्रवचन सुनाती महासाध्वी प्रमिला महाराज। -हप्र

करनाल (हप्र)

Advertisement

महाप्रभावी श्री घंटाकर्ण देवस्थान पर विशेष कृपा दिवस कृष्ण चौदस के उपलक्ष्य में मासिक श्रद्धालु संगम का आयोजन श्रद्धा-भक्ति, आस्था तथा समर्पण के मंगलमय वातावरण में संपूर्ण हुआ। सूर्योदय से भक्तों का कतारबद्ध आगमन शुरू हुआ, जो देर सांझ तक अनवरत रूप से चलता रहा। सर्वप्रथम श्री घंटाकर्ण बीजमंत्र के सामूहिक जाप से दैवी शक्ति का आह्वान करते हुए लोकमंगल की कामना की गई। महासाध्वी प्रमिला महाराज ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय संस्कृति में भक्ति आत्मा को परमात्मा तक पहुंचाने का माध्यम है। भक्तिपूर्ण समर्पण से असंभव को भी संभव किया जा सकता है और पराशक्तियों की दैवी कृपा से अलौकिक सफलता पाई जा सकती है। आरती तथा प्रीतिभोज का लाभ श्री रामकुंवार सोहन लाल जैन मैसर्ज - जिया लाल मदन लाल जैन, घरौंडा निवासी की ओर से रहा।

Advertisement
Advertisement