जनसंवाद में विधायक कादियान ने कहा, गांवों का विकास प्राथमिकता
गन्नौर (सोनीपत), 23 मार्च (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि जनता के सुख-दु:ख में हमेशा साथ रहेंगे। ग्रामीण अपनी समस्याएं बेहिचक बताएं, समाधान प्राथमिकता है। गांवों का विकास सबसे जरूरी है। सभी मिलकर विक
इन गावों में जनता से किया संवाद
विधायक रविवार को रसूलपुर, ग्यासपुर, पबनेरा, पीरगढ़ी, उमेदगढ़, रामनगर और धतूरी गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने भारी बहुमत से विजयी बनाकर चंडीगढ़ भेजने पर ग्रामीणों का आभार जताया। गांव के मुखियाओं ने विकास कार्यों को लेकर मांग पत्र सौंपे। उप स्वास्थ्य केंद्र, चौपाल, राजकीय स्कूल अपग्रेड, गली-नाली निर्माण, लाइब्रेरी और कच्चे रास्तों को पक्का कराने समेत अन्य मांग रखी। विधायक ने भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार के सहयोग से क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। विधानसभा सत्र में भी गन्नौर के विकास से जुड़े अहम मुद्दे उठाए हैं।
इस दौरान विधायक ने 40 लाख की लागत से गांव शाहपुर तगा से गौशाला जाने वाले रास्ते के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर शिलान्यास किया।
इस अवसर पर बीडीपीओ पूनम चंदा, अनिल कुमार ब्लॉक समिति चेयरमैन, रामनगर सरपंच सुदेश कुमारी, पीरगढ़ी सरपंच संदीप कश्यप, पबनेरा सरपंच पूनम, रसूलपुर सरपंच नीलम सैनी, ग्यासपुर सरपंच विनोद, उमेदगढ़ सरपंच टिंकू आदि भी मौजूद रहे।
विधायक कादियान शहीद की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में हुए शामिल
बली कुतुबपुर गांव में सरकारी स्कूल के पास ग्राम पंचायत ने शहीद रणबीर सिंह गुर्जर की प्रतिमा और भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापित की। यहां 70 फीट ऊंचा तिरंगा भी लगाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक देवेंद्र कादियान पहुंचे। सरपंच देवेंद्र सरोहा और ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया।
विधायक ने भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की और शहीद रणबीर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना, वरिष्ठ भाजपा नेता आजाद सिंह नेहरा व भाजपा नेता रामविलास शर्मा आदि भी मौजूद रहे।