मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बदमाशों ने दुकानदार पर चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

09:37 AM Sep 25, 2023 IST

करनाल, 24 सितंबर (हप्र)
गांव झंझाड़ी में बदमाशों द्वारा एक दुकानदार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी बदमाश कार में सवार होकर आए, जिसमें से 4 बदमाशों के पास बंदूक थी, जिन्होंने दुकानदार को अकेला देख उस पर करीब 8 गोलियां दाग दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। दिन दहाड़े हुए हत्याकांड की सूचना मिलते ही एसपी शशांक कुमार सवान, डीएसपी नायब सिंह, सी.आई-1,2 की टीमें, पुलिस बल सहित एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची और आरोपियों की तालाश में जुट गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर हत्यारों की धरपकड़ के प्रयास के तेज कर दिए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हत्यारे 4 से 5 थे।
पड़ोसी रणवीर सिंह ने बताया कि 65 वर्षीय जयभगवान उनका पड़ोसी है, जो करियाना की दुकान चलाता हैं। रविवार को उनकी बेटी ने गोलियों की आवाज सुनी तो वे बाहर आए। बाहर आकर देखा तो दुकान से 2 बदमाश हथियारों के साथ निकल रहे थे, इतने में दुकान से दो और बदमाश निकले। इसके बाद बदमाश सफेद रंग की कार में बैठकर दादुपुर की ओर फरार हो गए। पुलिस ने हत्यारोपियों को पकडऩे के लिए चारों तरफ नाकाबंदी कराई, लेकिन आरोपियों के बारे में फिलहाल पुलिस के हाथ खाली है। मृतक के भाई धर्मबीर ने पुलिस को बताया कि मेरे भतीजे गोल्डी उर्फ कपूर का पिंटू रोड वासी दादुपुर के मर्डर में नाम आने पर नरेश अंजनथली ने अपने साथी सुनील उर्फ लिला वासी अंजनथली, राहुल वासी मुन्दडी, सोनू वासी मुन्दडी, लवप्रीत वासी अंजनथली व उसके अन्य साथियों ने मिलकर हमारी दुकान में मेरे व मेरे भाई जयभगवान, मेरे भतीजे गोल्डी के ऊपर गोलियां चलाई थी। इस मामले में मेरा भाई जयभगवान ने केस दर्ज कराया था वह मुख्य गवाह था।

Advertisement

Advertisement