प्रवासी श्रमिकों की झोपडिय़ों को लगी आग, सामान जला
होशियारपुर, 17 अगस्त (निस)
कंडी इलाके के गांव जनोड़ी के मोहल्ला राम नगर में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में आग लगने से कीमती सामान जल गया। उमेश श्रीवास्तव, उमिंदर श्रीवास्तव और गिरीश श्रीवास्तव ने बताया कि वो अपने परिवार सहित ग्राम पंचायत मोहल्ला रामनगर गांव जनोड़ी में पिछले 12/13 वर्षों से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो सुबह करीब 8 बजे अपने काम पर गए हुए थे इस दौरान अचानक झुग्गियों में आग लग गई, जिसके परिणामस्वरूप झुग्गियों में नकदी, खाद्य सामग्री और कपड़े जलकर राख हो गए। उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि गढ़दीवाला के पंडोरी अटवाल के निवासी अवतार सिंह की स्कॉर्पियो झुग्गियों के पास खड़ी थी,उसमें भी आग लग गई। उसने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि होशियारपुर फायर ब्रिगेड की टीम को भी इस पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इस दौरान बताया गया कि आग से झुग्गी-झोपडिय़ों में सोने की बालियां, अंगूठियां, जंजीरें, चांदी के कड़े और चूडिय़ां, करीब 20 हजार रुपये नकद आग की भेंट चढ़ गये। इन प्रवासियों का कहना है कि उनका हादसे में लाखों का नुकसान हुआ।