मैकेनिक की तेजधार हथियारों से हत्या
अबोहर, 22 मार्च (निस)
स्थानीय बस स्टैंड के सामने इंदिरा मार्केट में मैकेनिक का कार्य करने वाले गांव मलूकपुरा निवासी एक व्यक्ति की बीती रात कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से हत्या कर शव खेतों में फेंक दिया। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसका शव खेतों से रक्त रंजित हालत में बरामद हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 35 वर्षीय खुशहाल चंद अबोहर बस स्टैंड के सामने इंदिरा मार्केट में दोपहिया वाहनों की लाईटिंग आदि का कार्य करता था। घटना का पता चलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना सदर पुलिस को दी जिस पर थाना प्रभारी सुनील कुमार, डीएसपी सुखविंदर सिंह अपनी टीमों सहित पहुंचें और जांच शुरू कर दी। इधर पुलिस ने कुछ लोागों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस घटना के शोक स्वरूप अबोहर बस स्टैंड के निकट की सभी दुकानें शोक स्वरूप बंद रहीं।