मोसुल में मारे गये 8 पंजाबियों को गुजारा भत्ता
चंडीगढ़ (एजेंसी) : पंजाब मंत्रिमंडल ने 2014 में इराक के मोसुल शहर में इस्लामिक स्टेट के हाथों मारे गए 27 लोगों में से 8 के परिवार को गुजारा भत्ता देने की मंजूरी दी। रोजगार की तलाश में पंजाब के 27 युवकों सहित 39 भारतीय मोसुल गए थे जहां आईएस ने अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी। पंजाब सरकार ने जिन आठ मृतकों के परिवार को गुजारा भत्ता देने का फैसला किया है वे अमृतसर, होशियापुर, जालंधर, लुधियाना, शहीद भगत सिंह नगर, संगरुर, कपूरथला और गुरदासपुर- के रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मोसुल में वर्ष 2014 में राज्य के मारे गए 27 लोगों में से आठ मृतकों के परिवार को 10 हजार रुपये प्रति माह की दर से मासिक गुजारा भत्ता देने का फैसला किया गया। यह आदेश 24 अक्ट्रबर 2019 से प्रभावी होगा।’ सात मृतकों के माता-पिता को जबकि एक मृतक की पत्नी को यह भत्ता मिलेगा। बाकी मृतकों के परिवारों में से एक-एक आश्रित को नौकरी दी है।